किंगस्टन टेस्ट :-
बंग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे 2 टेस्ट मैचों के सीरीज का आज समापन हो गया। सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करने वाली बंग्लादेशी टीम ने दूसरे और आखिरी मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए शानदार 101 रनों से जीत दर्ज की। दरअसल वेस्टइंडीज के B सबीना पार्क में बंग्लादेशी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन जायडेन सिल्स के 4 , शमार जोसेफ के 3 और केमार रोच के 2 विकटों ने बंग्लादेश की पारी को 164 रनों पर रोक दिया।

बंग्लादेश के इस बल्लेबाज ने जड़ा अर्धशतक…
बंग्लादेश की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी शुरुआत बहुत खराब रही और 2 विकेट तो महज 10 रनों के कुल योग पर गिर गया था लेकिन शदमन इस्लाम के 64 रनों की अर्धशतकीय पारी ने बंग्लादेश को संभाल लिया। शदमन के अतिरिक्त कप्तान मेंहदी हसन ने 36 और शहादत हुसैन ने 22 रनों का योगदान दिया। इस तरह बंग्लादेश की पहली पारी 164 रन पर समाप्त हुई।
वेस्टइंडीज ने की पहली पारी सिमटी मात्र इतने रन पर..
बंग्लादेश के 164 रन के जबाव में वेस्टइंडीज की टीम एक समय विशाल बढ़त की ओर अग्रसर थी लेकिन नाहिद राणा के 5 और हसन महमूद के 2 विकेट ने वेस्टइंडीज के सपनों पर पानी फेर दिया और पूरी टीम मात्र 65 ओवर खेलकर 146 रन पर आल आउट हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से मात्र तीन बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू पाए।
वेस्टइंडीज की पहली पारी में 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।
पहली पारी में वेस्टइंडीज के पहले 3 बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट 43, मिकाइल लुइस 12, और कीसी कार्टी 40 रन को छोड़ दिया जाए तो बांकि बचे 8 बल्लेबाज में से किसी बल्लेबाज ने दहाई के आंकड़े को स्पर्श नहीं किया। बंग्लादेश को पहली पारी के आधार पर 18 रनों की बढ़त मिली थी।

बंग्लादेश ने अपने दूसरी पारी में बनाए सम्मानजनक स्कोर…
पहली पारी में 18 रनों की बढ़त के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरी बंग्लादेशी टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 268 रन बनाए। बंग्लादेश की ओर से जेकर अली ने शानदार 91 रन बनाए। जेकर अली के बाद शदमान इस्लाम ने 46, कप्तान हसन ने 42, शहादत हुसैन ने 28 और लिटोन कुमार दास ने 25 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
शतक से चूके जेकर अली…
बंग्लादेश टीम में नये बल्लेबाज के रूप में शामिल होने वाले जेकर अली अपना शतक मात्र 9 रनों से चूक गए। जेकर जब 91 रन के निजी योग पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी अल्जारी जोसेफ के गेंद पर एथनाजे को कैच थमा बैठे। अली ने अपने इस तेजतर्रार पारी में 8 चौके और 5 छक्के जड़े।
वेस्टइंडीज को मिला 287 रनों का लक्ष्य !
बंग्लादेशी टीम अपनी दूसरी पारी में 268 रन बनाई और पहली पारी के आधार पर उसे 18 रनों की बढ़त हासिल थी। इस तरह वेस्टइंडीज टीम को 287 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम 185 रन पर आल आउट हो गई और बंग्लादेश की टीम 101 रन से यह मैच जीत ली। बंग्लादेश की ओर से तैजूल इस्लाम को 5, तास्किन अहमद को 2, हसन महमूद को 2, और नाहिद राणा को 1 सफलता हाथ लगी।