बिहार बांका: शिक्षा विभाग ने बिहार के बांका में 16 फर्जी शिक्षकों को नौकरी से निकलने का आदेश दिया है। इस आदेश के संबंध में सभी नियोजन इकाईयों के सचिव को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।
मामला क्या था….
दरअसल सक्षमता परीक्षा के दौरान इन शिक्षकों की गड़बड़ियाँ उजागर हुई थीं। गड़बड़ियाँ उजागर होने पर जब शिक्षा विभाग की ओर से इनके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जाँच करायी गई तो इनके पात्रता प्रमाण पत्रों (BTET, CTET) में किसी अन्य शिक्षक के रोल नंबर प्रदर्शित हो रहे थे। इस संबंध में विभाग ने इन शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए पटना बुलाया गया था, परंतु बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी ये शिक्षक अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं हुए।
क्या कहा डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने….
इस संबंध में बांका डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने बताया कि सक्षमता परीक्षा के फॉर्म भरने के दौरान इन शिक्षकों के द्वारा गड़बड़ियाँ की गई थीं। इस कारण विभाग की ओर से इन शिक्षकों के सेवा समाप्त करने का आदेश मिला था।