पूर्णिया हादसा : बिहार के पूर्णिया जिला में अलग – अलग सड़क हादसे में 6 लोगों का निधन हो गया। एक साथ आधे दर्जन लोगों की मृत्यु से क्षेत्र में कोहराम मच गया। इन दोनों घटनाओं के पिछे ‘तेज रफ्तार’ को जवाबदेह ठहराया जा रहा है।
पहली घटना यहां घटित हुई और इसमें इतने मरे…
विभिन्न मिडिया प्लेटफार्मों के अनुसार पहली घटना रूपौली में घटी जिसमें 3 नवयुवकों की मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि टीकापट्टी – डुमरी पथ पर YAMAHA R15 यानि यामाहा आर वन फाइव मोटरसाइकिल पर सवार होकर 3 नवयुवक काफी तेज रफ्तार से कहीं जा रहे थे। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीनों की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई। मृतकों की पहचान जिमी कुमार पिता – रामानंद यादव, रोहित कुमार पिता – मनोज चौधरी और विशाल कुमार पिता – नीरज मंडल के रूप में हुई है।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल..
अभिभावकों की लापरवाही…
इस प्रकार की घटनाएं आए दिन समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के माध्यम से प्रसारित होते रहते हैं इसके बावजूद अभिभावकों के द्वारा लापरवाही बरती जाती है। इस मामले में भी कुछ ऐसा ही प्रतीत होता है। यदि बच्चों के माता-पिता समय रहते इन बातों पर ध्यान दें तो बहुत संभव है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
दूसरी घटना यहां की.. तीनों मजदूरी करके वापस लौट रहे थे!
संकेत फोटो..
सड़क हादसे की दूसरी घटना डगरुआ थाना क्षेत्र की है जहां मजदूरी कर वापस घर लौट रहे 3 मजदूरों की मृत्यु मौके पर ही हो गई। तीनों मजदूरों की पहचान अशोक कुमार, अरुण राम और मो० शाबीर के रूप में हुई है। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और गाड़ी में पेट्रोल डलवाने पंप पर गए थे। गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के बाद जब मुख्य मार्ग पर आए तो सामने से तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए और तीनों की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई।