SA 20 League 2025 :-
दक्षिण अफ्रीका का लोकप्रिय क्रिकेट लीग SA 20 League में आज का मुकाबला डरबन सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स इस्टर्न केप के बीच खेला जाएगा। इस सीजन का यह 11 वां मैच होने वाला है। ज्ञात हो कि sa 20 league 2025 में कुल 34 मैच खेले जाने हैं। सीजन का 10 वां मैच कल यानि 16 जनवरी 2025 को प्रिटोरिया कैपिटल्स और जाबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला गया। लेकिन तेज बारिश के कारण यह मैच मात्र एक पारी खेला जा सका। उस एकमात्र पारी में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जोबर्ग सुपर किंग्स की पारी शुरू होते ही तेज बारिश होने लगी। बारिश की बाधा के कारण दूसरी पारी का एक भी गेंद नहीं फेंके गए।
आज का मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना!
आज का मैच डरबन सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स इस्टर्न केप के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात 9:00 बजे खेला जाएगा। डरबन सुपर जाइंट्स का नेतृत्व केशव महराज कर रहे हैं जबकि सनराइजर्स इस्टर्न केप की कप्तानी एडन मार्क्रम कर रहे हैं।
प्वाइंट टेबल पर दोनों टीमों की दशा…
जहां तक प्वाइंट टेबल की बात है तो दोनों टीमों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती है। पिछले दो सीजन में लीग का टाइटल जीतने वाली टीम सनराइजर्स इस्टर्न केप इस सीजन अपने खेले सभी 3 मैच हारकर प्वाइंट टेबल पर सबसे नीचे है। जबकि डरबन सुपर जाइंट्स ने इस सीजन अपने खेले 3 मैच में 1 जीत, 1 हार और 1 ड्रा खेलकर प्वाइंट टेबल पर अंतिम से दुसरे स्थान पर है। इस तरह आज का मैच प्वाइंट टेबल के सबसे नीचे वाली दो टीमों के बीच खेला जाएगा।
दोनों टीमों ने पिछले 5 वर्षों में इतने मुकाबले खेले हैं एक-दूसरे के विरुद्ध।
जहां तक बात आज के मैच खेलने वाली दोनों टीमों की है तो पिछले 5 वर्षों में इन दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें टीम सनराइजर्स इस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cap) ने 4 जीत दर्ज करने में सफल रही है जबकि 1 मात्र मैच डरबन सुपर जाइंट्स (Durban’s Super Giants) की टीम जीतने में सफल रही। 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। इस तरह दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 6 मुकाबले में सनराइजर्स इस्टर्न केप का रिकॉर्ड सचमुच आकर्षक लग रहा है।
इस मैदान पर खेला जाएगा आज का मैच….
sa 20 league DSG vs SEC Scorecard.
आज का मैच दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्ध क्रिकेट ग्राउंड किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। हालांकि यह मैदान कम स्कोर के लिए जाने जाते हैं।
किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड का पिच रिपोर्ट।
Pitch report of kingsmead cricket stadium.
दक्षिण अफ्रीका के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड किंग्समीड आमतौर पर गेंदबाजों के अनुकूल माना जाता है। यहां का औसत स्कोर 133 रन है। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो इस मैदान पर खेले गए पिछले 5 मुकाबले में कुल 68 विकेट गिरे हैं। जिनमें 31 तेज गेंदबाजों के द्वारा लिए गए थे और 37 विकेट स्पिन गेंदबाजों के द्वारा लिया गया है। इस तरह कुल मिलाकर देखा जाए तो यह पिच तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर के ज्यादा करीब है।