वेस्टइंडीज को बंग्लादेश ने दिया 228 रनों का लक्ष्य।

वेस्टइंडीज वार्नर पार्क verner park :-

वेस्टइंडीज और बंग्लादेश के बीच जारी 3 एकदिवसीय मैचों के सीरीज का आज दूसरा मैच वेस्टइंडीज के वार्नर पार्क में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और बंग्लादेशी टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बंगलादेश ने 45.5 ओवर में अपना सभी विकेट खोकर 227 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा।

बंगलादेश की ओर से किसने कितने रन बनाए ?

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम जब 26 रन पर थी तभी सौम्य सरकार मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि बंग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन ने टीम को तेज शुरुआत देने का भरसक प्रयास किया लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण वे भी दबाव में आकर अपना विकेट गंवा दिए। तंजिद हसन ने 33 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्कों की सहायता से 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। लिटोन कुमार दास ने 19 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 4 ही रन बना पाए। बंगलादेश की ओर से महमुदुल्लाह रियाद सर्वाधिक 62 रन बनाए। रियाद ने अपनी पारी में 92 गेंदों का सामना किया और 67.39 की औसत से 62 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल था। इसके अलावे तंजिम हसन साकिब ने भी 62 गेंद खेलकर 45 रन बनाए। साकिब की पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल था।

वेस्टइंडीज की ओर से किसने और कितने विकेट लिए?

वेस्टइंडीज की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जायडेन सिल्स हैं जिन्होंने ने 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए 1 ओवर मेडन रखते हुए 22 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए। सिल्स के अतिरिक्त गुडाकेश मोती ने 10 ओवर में 1 ओवर मेडन रखते हुए 36 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। इन दोनों के अतिरिक्त मिंडले, शेफर्ड, जे. ग्रीव्स और रोस्टन चेस को भी 1-1 विकेट हाथ लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *