भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने खड़ा किया 283 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर..

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टी-20 सीरीज का चौथा और अंतिम मैच आज जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने संजू सैमसन तथा अभिषेक शर्मा आए । दोनों ने मिलकर भारत को तेज शुरुआत दी लेकिन भारत का स्कोर जब 73 था तब अभिषेक शर्मा 18 गेंद का सामना करते हुए 2 चौके 4 छक्के की सहायता से 36 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा को लिथो सिपामला ने विकेटकीपर हेनरी क्लासेन के हाथों कैचआउट करवाया।

तिलक वर्मा का लगातार दूसरा शतक….

 

अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ 120 रनों की पारी खेली। अपनी शतकीय पारी के दौरान वर्मा ने 47 गेंदों का सामना किया और 9 चौके 10 गगनचुंबी छक्के जड़े। इस दौरान उसका स्ट्राइक रेट 255 से अधिक रहा। बता दें कि तिलक वर्मा ने पिछले मैच में भी 107 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी।

लगातार 2 मैचों में 0 रन बनाने वाले सैमसन ने खेली शतकीय पारी…

सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ने वाले संजु सैमसन अगले दोनों मैच में खाता तक नहीं खोल पाए। हालांकि आज वे भी अपने पुराने रंग में दिखे और 56 गेंदों का सामना करते हुए 107 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान सैमसन ने 6 चौके और 9 छक्के लगाए।

संजु सैमसन और तिलक वर्मा के बीच 210 रनों की अटूट साझेदारी…

 

भारत का पहला विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में 73 के कुल योग पर गिरा था। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए तिलक वर्मा ने सैमसन के साथ मिलकर भारत का स्कोर 283 तक पहुंचा दिए। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना शतक भी पुरा किया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुथो सिपामला रहे एकमात्र सफल गेंदबाज

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्क्रम ने अपने सात गेंदबाजों को आजमाया लेकिन लुथो सिपामला के अतिरिक्त किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली। सिपामला सफल गेंदबाज जरुर रहे लेकिन अपने कोटे के 4 ओवर में उन्होंने 58 रन खर्च कर डाले।

दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत…

भारत के 283 रन जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और 10 रन के कुल योग पर 4 विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि 1 सफलता हार्दिक पाण्डया को हाथ लगी।

सीरीज में भारत 2-1 से आगे..

जहां तक सीरीज की बात है तो पिछले तीन मैच में भारत को दो में जीत जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा। इस तरह भारत अभी भी 2-1 से बढ़त की स्थिति में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *