
ऑस्ट्रेलिया: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बार्डर गवास्कर सीरीज 2024-25 के पहले मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन पिच के अतिरिक्त उछाल के सामने भारतीय बल्लेबाज बिल्कुल बेदम नजर आए। नितीश कुमार रेड्डी(41), रिषभ पंत (37) और के एल राहुल (26) की मदद से 150 पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। यशस्वी जयसवाल और देवदत्त पडिक्कल तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए जोश हेजलवुड को 4, मिशेल स्टार्क को 2, कप्तान पैट कमिंस को 2 तथा मिशेल मार्श को भी 2 विकेट मिला।

कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत….

भारत 150 के जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त पलटवार किया। पहले दिन के खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना 7 विकेट खोकर 67 बनाकर संघर्ष कर रही थी। भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह को 4 , मोहम्मद सिराज को 2 जबकि हर्षित राणा को 1 सफलता हाथ लगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत की पहली पारी के आधार पर अभी भी 83 रनों से पीछे चल रही है।