Big Bas League में आज ब्रिसबेन हीट और सिडनी थंडर के बीच होगा जोरदार मुकाबला।

Big Bas League Brisbane Heat vs Hobart Hurricanes :-

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बीग बैश लीग अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। इस सीजन कुल 36 मैच खेले जाने थे। जिसमें 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आज का मुकाबला 27 वां मुकाबला होगा। जो ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हेरिकेन्स के बीच खेला जाएगा। कल के रोमांचक मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को आखिरी ओवर में 3 विकेट से हरा दिया। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 182/5 रन बनाए। सिडनी सिक्सर्स ने लक्ष्य का पिछा करते हुए 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

आज का मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच…..

जहां तक आज के मुकाबले की बात है तो आज का मुकाबला ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हेरिकेन्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दिन के 2:00 बजे ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मैदान गाबा में खेला जाएगा। ब्रिसबेन हीट का नेतृत्व पाकिस्तानी मूल के उस्मान ख्वाजा कर रहे हैं जबकि होबार्ट हेरिकेन्स की कप्तानी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाथन एलिस कर रहे हैं।

पिछले 5 साल में दोनों टीमों के बीच इतने मैच खेले गए हैं…

बीग बैश लीग टूर्नामेंट में पिछले 5 साल में दोनों टीमों के बीच कुल 9 मैच खेले गए हैं। जिसमें ब्रिसबेन हीट ने 6 में जीत हासिल की है जबकि होबार्ट हेरिकेन्स की टीम को मात्र 3 मैचों में जीत मिली है। इस तरह पिछले मैचों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो निश्चित रूप से ब्रिसबेन हीट का पलड़ा थोड़ा भारी लग रहा है। लेकिन इस बार होबार्ट हेरिकेन्स की टीम काफी मजबूत स्थिति में है।

इस बार ब्रिसबेन हीट के लिए राह आसान रहने वाला नहीं है…

पिछले 9 मुकाबले में ब्रिसबेन हीट ने होबार्ट हेरिकेन्स को 6 बार हराने में जरुर सफल रहा लेकिन इस बार ब्रिसबेन हीट के लिए ऐसा करना बिल्कुल आसान नहीं होगा। क्योंकि इस बार प्वाइंट टेबल पर होबार्ट हेरिकेंस का दबदबा साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है। होबार्ट हेरिकेन्स ने इस सीजन अबतक कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें उसने 6 जीत हासिल की है। उसने अबतक एकमात्र मैच हारा है जबकि 1 मैच वर्षा के कारण रद्द हो गया।

प्वाइंट टेबल पर ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हेरिकेन्स की स्थिति…

प्वाइंट टेबल पर होबार्ट हेरिकेन्स की टीम दूसरे स्थान पर है जबकि ब्रिसबेन हीट 5 वें स्थान पर है। होबार्ट हेरिकेन्स की टीम ने इस सीजन कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें उसे 6 जीत मिली है। जबकि 1 मात्र मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बात ब्रिसबेन हीट की करें तो ब्रिसबेन हीट ने अबतक कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्हें 3 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच ब्रिसबेन हीट का भी रद्द हो गया था।

जानें गाबा क्रिकेट ग्राउंड (Gabba Cricket Ground) का पिच रिपोर्ट :-

गाबा क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया का एक प्रसिद्ध क्रिकेट ग्राउंड है। यहां पिछले 5 टी20 मुकाबले में औसत स्कोर 165 रन है। जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो पिछले 5 मुकाबले में यहां कुल 62 विकेट गिरे हैं। इन 62 विकेट में से 48 विकेट तेज गेंदबाजों को मिला जबकि स्पिन गेंदबाजों को मात्र 14 विकेट मिला है। इस तरह देखा जाए तो टी 20 मैच की दृष्टि से यह बैटिंग पिच होने के साथ – साथ तेज गेंदबाजों के लिए भी सहायक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *