Big Bash League Sydney Thunder vs Hobart Hurricanes :-
ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित यह सीरीज अबतक शानदार रहा है। जहां तक प्वाइंट टेबल की बात है तो इस समय 6 मैच खेलकर 4 जीत, 1 हार, और 1 ड्रा खेलने वाला सिडनी सिक्सर्स शीर्ष पर विराजमान है। सबसे नीचे यानि 8वें स्थान पर मेलबर्न स्टार्स है। मेलबर्न स्टार्स ने अबतक कुल 7 मैच खेला है जिसमें उसे 2 जीत और 5 हार मिली है
कल का मैच सिडनी थंडर और होबार्ट हेरिकेन्स के बीच….
बिग बैश लीग में कल यानि 8 जनवरी 2025 को सिडनी थंडर और होबार्ट हेरिकेन्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दिन के 1:45 बजे खेला जाएगा। टीम सिडनी थंडर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर की कप्तानी में उतरेगी। जबकि होबार्ट हेरिकेन्स की टीम दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाथन ऐलिस के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी।
प्वाइंट टेबल पर दोनों टीमों की दशा ऐसी है…
डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सिडनी थंडर टीम प्वाइंट टेबल (अंक तालिका) में सिडनी सिक्सर्स के बाद दूसरे स्थान पर है। और होबार्ट हेरिकेन्स टीम तीसरे स्थान पर है। सिडनी थंडर ने इस सीजन अबतक 6 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्हें 4 जीत और 2 हार मिली है। होबार्ट हेरिकेन्स इस सीजन में अबतक सबसे कम मैच खेलने वाली टीम है। होबार्ट हेरिकेन्स ने इस सीजन अबतक मात्र 5 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्हें 4 जीत और 1 हार मिली है।
कहां खेला जाएगा यह मैच?
सिडनी थंडर और होबार्ट हेरिकेन्स के बीच कल का मैच सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान का टी 20 मुकाबले में पहली पारी का औसत स्कोर 148 जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर मात्र 109 रन है।
सिडनी थंडर और होबार्ट हेरिकेन्स ने अबतक खेले हैं इतने मुकाबले….
पिछले 5 वर्षों में सिडनी थंडर और होबार्ट हेरिकेन्स के बीच कुल 10 मुकाबले खेले गए हैं। इन 10 मुकाबलों में सिडनी थंडर को 5 बार जीत मिली है। होबार्ट हेरिकेन्स को भी 5 जीत मिली है। इस तरह दोनों टीमों की जीत का प्रतिशत 50-50 रहा है।
जानें सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम का टी-20 मैचों में पिच रिपोर्ट।
जहां तक सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम की पिच की बात है तो यह एक संतुलित पिच है जहां बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए समान अवसर रहने वाली है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 148 रन जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 109 रन है। यदि बात समग्र औसत की दृष्टि से की जाए तो उसका औसत 152 रन है। पिछले 41 विकेट में 27 विकेट तेज गेंदबाजों ने जबकि 14 विकेट स्पिन गेंदबाजों को मिला है। इन आंकड़ों से यह पता चलता है कि यह पिच स्पिन गेंदबाजों की तुलना में तेज गेंदबाजों के लिए अधिक अनुकूल है।