Big Bash League में पहले नंबर के लिए होबार्ट हेरिकेन्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच होगा जंग।

Big Bash League Sydney Sixers vs Hobart Hurricanes:-

ऑस्ट्रेलिया में जारी बीग बैश लीग अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। इस लोकप्रिय लीग में शामिल सभी आठ टीमों ने 10 – 10 मुकाबले खेल चुकी है। सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हेरिकेन्स के मैच के बाद प्ले ऑफ से पहले एकमात्र मैच सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के हाबर्ट शहर में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा मैच…

सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) और होबार्ट हेरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दिन के 2:00 बजे से खेला जाएगा। इसका लाइव प्रसारण डिज्नी प्लस होटस्टार (Disney+ Hotstar) और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर किया जाएगा।

प्वाइंट टेबल की स्थिति…

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के द्वारा आयोजित Big Bas League के इस सीजन में सभी टीमों के द्वारा नॉकआउट चरण में 10 – 10 मैच खेली जा चुकी है। दस मैच खेलने के बाद शीर्ष चार में पहले स्थान पर होबार्ट हेरिकेन्स, दूसरे स्थान पर सिडनी सिक्सर्स, तीसरे स्थान पर सिडनी थंडर और चौथे स्थान पर मेलबर्न स्टार्स है। होबार्ट हेरिकेन्स ने अपने खेले 10 मैच में 7 जीत, 2 हार और 1 ड्रा के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) ने अपने खेले 10 मैच में 6 जीत, 2 हार और 2 ड्रा के साथ दूसरे स्थान पर है। सिडनी थंडर (Sydney Thunder) ने 10 मैच में 5 जीत, 3 हार और 2 ड्रा के साथ तीसरे स्थान पर है, और मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) ने अपने खेले 10 मैच में 5 जीत और 5 हार के साथ चौथे स्थान पर है।

दोनों टीमों के बीच बराबरी का टक्कर रहा है…

पिछले 5 वर्षों में दोनों टीमों (Hobart Hurricanes vs Sydney Sixers) के बीच के बीच कुल 9 मैच खेले गए हैं जिसमें दोनों ही टीमों के द्वारा 4-4 मैच जीता गया है। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। इस तरह देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच बिल्कुल बराबरी का भिड़ंत देखने को मिला है।

बैलेरीव ओवल क्रिकेट ग्राउंड का पिच रिपोर्ट…

बैलेरील ओवल (Bellerive Oval) क्रिकेट ग्राउंड का पिच मूलतः बल्लेबाजी के अनुकूल है। यहां पिछले 5 मैचों में औसत स्कोर 164 रनों का है। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो यह पिच स्पिन गेंदबाजों की तुलना में तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ा ज्यादा मददगार साबित हुआ है। पिछले 5 पारियों में देखा जाए तो यहां कुल 52 विकेट गिरे हैं जिसमें 36 विकेट तेज गेंदबाजों के द्वारा निकाले गए हैं जबकि मात्र 16 विकेट स्पिन गेंदबाजों के द्वारा निकाले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *