बिहार शिक्षक:- बिहार के सिवान जिला का एक कथित विडियो वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि शिक्षिका प्रिंसिपल के कक्ष में घुसकर उस पर हमला कर देती हैं। विडियो में साफ – साफ देखा जा सकता है कि शिक्षिका प्रिंसिपल का कालर पकड़कर उसे थप्पड़ जड़ने के लिए कितना संघर्ष करती है।
बीच – बचाव के बाद मामला शांत हुआ…
प्रिंसिपल कक्ष में मारपीट के इस घटना का किसी ने चुपके से विडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि News Name इस विडियो की पुष्टि नहीं करता है। विडियो में दो और भी लोग मौजूद हैं, जो आपस में बीच-बचाव करते हैं। इस घटना के दौरान आसपास के कुछ लोगों के हंसने की आवाज भी आ रही है। इस तरह बिहार के सिवान में शिक्षिका के द्वारा प्रिंसिपल की कथित पिटाई का विडियो वायरल होने से शिक्षकों के प्रति लोगों के मन में सम्मान की भावना कम हो रही है। देखें विडियो….