दरभंगा : भ्रष्टाचार के आरोप में दरभंगा के डीईओ समर बहादुर सिंह और डीपीओ रवि कुमार के निलंबन से हड़कंप मच गया है। निलंबन की यह कार्रवाई शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी के द्वारा राज्यपाल के आदेश के आलोक में किया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी पर लगा है ये गंभीर आरोप….
जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह पर बेंच-डेस्क खरीद, समरसेबुल पंप लगाने, व्हील चेयर खरीद, भवन मरम्मति आदि के नाम पर बड़े पैमाने पर धन की निकासी के आरोप लगने के साथ-साथ BPSC TRE- 1 तथा TRE – 2 के काउंसिलिंग के दौरान व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार और अवैध उगाही का गंभीर आरोप लगा है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पर लगा है ये गंभीर आरोप…
दरभंगा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा रवि कुमार पर भी वही आरोप लगाया गया है जो डीईओ पर लगा है। निलंबन के दौरान रवि कुमार की प्रतिनियुक्ति जन शिक्षा निदेशालय, विकास भवन, पटना में किया गया है।
स्रोत:- विभागीय निलंबन पत्र।