India vs England first T20 match :-
इंग्लैंड की राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टीम इन दिनों भारतीय दौरे पर आई हुई है। इंग्लैंड की टीम का इस दौरा का आरम्भ 5 टी20 मैच के सीरीज से हुई। इंग्लैंड और भारत का पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। जहां भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और इंग्लैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए महज इतना ही रन बना सकी इंग्लैंड की टीम….
इंग्लैंड ने 22 जनवरी 2025 को कलकत्ता के ईडन गार्डन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में मात्र 132 रन बनाए। इस दौरान इंग्लैंड की टीम ऑल आउट भी हो गई। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर ही एकमात्र बल्लेबाज रहे जिसने 68 रनों की पारी खेली। कप्तान जोस बटलर के अतिरिक्त हैरी ब्रुक (17) और जोफ्रा आर्चर (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज फिल सोल्ट और लियाम लिंग्विस्टोन तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
भारत की ओर से ये रहे सबसे सफल गेंदबाज…
जहां तक बात भारतीय गेंदबाजों की है तो भारतीय तेज गेंदबाजों के साथ – साथ स्पिन गेंदबाजों ने भी इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को धाराशाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत की और से गेंदबाजी का आरंभ बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज अर्शदीप सिंह के द्वारा किया गया। अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर के तीसरे गेंद पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज फिल सोल्ट को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को 0 के स्कोर पर ही पहला झटका दे दिया। साल्ट के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर कप्तान बटलर मैदान पर आए। बटलर मैदान पर टिकने की कोशिश कर ही रहे थे कि फिल साल्ट के साथ पारी आरंभ करने के लिए आए बेन डकेट भी 4 गेंद पर 1 चौके की सहायता से 4 रन बनाकर अर्शदीप के गेंद पर रिंकू सिंह को कैच थमाकर आउट हो गए। जिस समय डकेट आउट हुए उस समय टीम का स्कोर मात्र 17 रन था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हैरी ब्रुक (17 रन) ने जरूर कुछ देर कप्तान बटलर का साथ दिया। एक समय जब लगने लगा कि इंग्लैंड की टीम अपने शुरुआती झटके से उबर चुकी है तब 7.3 ओवर में 65 के कुल योग पर हैरी ब्रुक 14 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 1 छक्का की सहायता से 17 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती के गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। इसके बाद लिंग्विस्टान भी उसी ओवर में वरुण चक्रवर्ती के गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। इस तरह इंग्लैंड का नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहने के कारण पूरी टीम मात्र 132 रन बना सकी। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे। चक्रवर्ती ने अपने कोटे के 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए। अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या की तिकड़ी को भी 2-2 विकेट मिले। अंतिम बल्लेबाज मार्क वुड रन आउट हुए।(India vs England first T20 match)
भारतीय टीम ने पहले विकेट के लिए जोड़े महज इतने रन….
इंग्लैंड के 132 रन के जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने टीम को तेज शुरुआत देने का प्रयास किया लेकिन पहले विकेट के लिए इन दोनों की साझेदारी 4.2 ओवर में 41 रन की ही साझेदारी हुई थी कि संजू सैमसन जोफ्रा आर्चर की गेंद पर गस एटकिंसन को कैच थमाकर आउट हो गए। सैमसन के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 3 गेंद का सामना करते हुए शून्य रन बनाकर फिल साल्ट को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। अब भारतीय टीम 41/2 रन बनाकर संकट में घिरती नजर आ रही है। सबको लगने लगा कि शायद इंग्लैंड यहां से वापसी करने में सफल रहेगी लेकिन अभिषेक शर्मा के मात्र 34 गेंद पर 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने इंग्लैंड की टीम को वापसी करने का कोई अवसर नहीं दिया। अभिषेक शर्मा ने तिलक वर्मा (19 रन) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शानदार 84 रन की साझेदारी किये। भारतीय टीम जब अपनी जीत से मात्र 8 रन दूर 125 रन के कुल योग पर था तब आदिल रशीद की गेंद पर अभिषेक शर्मा हैरी ब्रुक को कैच थमा बैठे।
इंग्लैंड की ओर से ये रहे सफल गेंदबाज…
इंग्लैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जोफ्रा आर्चर रहे। जोफ्रा आर्चर ने अपने कोटे के 4 ओवर में मात्र 21 रन देकर संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को आउट किया। आर्चर के बाद आदिल रशीद एकमात्र सफल गेंदबाज रहे जिसने अभिषेक शर्मा के रुप में एक विकेट प्राप्त किए।
इंग्लैंड के विरुद्ध भारतीय टीम को मिली 14 वीं जीत….
भारतीय टीम ने 5 मैचों के इस टी20 श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से हराकर इंग्लैंड के विरुद्ध दर्ज की 14 वीं जीत। भारत और इंग्लैंड के बीच यह 25 वां टी20 मैच खेला गया था। इससे पहले खेले गए 24 मैच में भारत ने 13 और इंग्लैंड ने 11 जीत दर्ज किया था।
(England loss the first T20 match against India.)