लालकृष्ण आडवाणी बिमार :-
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबियत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने के बाद उसे नई दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। हालांकि वे पूर्व से ही बिमार चल रहे थे, कुछ दिन पहले उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई थी। लेकिन फिर से तबियत बिगड़ने के कारण उसे दुबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अब खतरे से बाहर…
नई दिल्ली स्थित इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट विनित सूरी के नेतृत्व में चिकित्सकों का एक दल नियमित रूप से उनके उपचार में लगे हुए हैं। अस्पताल के हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि श्री आडवाणी अब खतरे से बाहर है और उनकी स्थिति में तेजी से सुधार हो रही है।
ICU में रखा गया है फिलहाल…
श्री आडवाणी को मेडिकल मैनेजमेंट और अन्य आवश्यक जांच के लिए गहन चिकित्सा इकाई यानि ICU में रखा गया है। अस्पताल के हेल्थ बुलेटिन के बाद उनके समर्थकों में व्याप्त मायुसी दूर हो गयी है। उन्हें उम्मीद है कि उनके प्रिय नेता शीघ्र स्वस्थ होकर आएंगे।