बोर्डर गवास्कर टेस्ट सीरीज गाबा :-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बार्डर गवास्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर 2024 को भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड यानि गाबा में खेला जाएगा। गाबा क्रिकेट ग्राउंड भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक महत्व से भरा हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैदान पर 1988 ई. से लगातार जीत पर जीत दर्ज करती आ रही थी। इस मैदान पर कोई भी टीम उसके सामने चुनौती पेश नहीं कर पायी लेकिन 2021 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने उसके इस विजय रथ को न केवल रोक दी बल्कि लगातार सर्वाधिक जीत के रिकॉर्ड बनाने के सपने पर भी पानी फेर दिया।
इस मैदान का इतिहास भारतीय टीम को डराने वाली रही है, लेकिन पिछले 2 साल से ऑस्ट्रेलियाई टीम !
गाबा के नाम से प्रसिद्ध यह ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड का इतिहास भारतीय टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। दरअसल इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच कुल सात टेस्ट मैच खेला गया है जिसमें से ऑस्ट्रेलिया 5 मैच जीतने में सफल रहा जबकि भारत को 2021 में एकमात्र जीत मिली। एक मैच ड्रॉ पर छूटा था। ऐसे आंकड़ों को भारतीय टीम के लिए कतई शुभ नहीं माना जा सकता है। हालांकि पिछले 2 साल से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां जीत का स्वाद नहीं चखा है। यह भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर हो सकती है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां खेली है 66 टेस्ट मैच !
जहां तक बात मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया की है तो उसने यहां पर कुल 66 टेस्ट मैच खेला है जिसमें उसे 42 में जीत और 10 में हार मिली जबकि 1 मैच टाई और 13 मैच ड्रॉ पर छूटे। इस प्रकार ये आंकड़े ऑस्ट्रेलियाई टीम को निश्चित रूप से उत्साहित करेंगे। हालांकि भारतीय टीम भी 2021 की जीत से जरूर उत्साहित है।
भारत की ओर से इन 4 बल्लेबाजों ने गाबा में शतक जमाया है।

गाबा में भारत की ओर से सबसे पहला शतक जड़ने वाला भारतीय बल्लेबाज एम एल जयसिम्हा थे। उसने 101 रन की पारी खेली थी। इसके बाद सुनील गावस्कर जिसके सम्मान में इस ट्राफी का नाम ‘ बार्डर गवास्कर ट्राफी ‘ रखा गया है, के द्वारा 113 रनों की पारी खेली गई थी। गवास्कर के बाद बंगाल टाइगर सौरव गांगुली ने भी 144 रनों की दर्शनीय पारी खेली थी और सबसे अंतिम शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय थे जिसने 144 रनों की पारी खेली थी। गांगुली ने अपनी 144 रनों की पारी में 196 जबकि मुरली विजय ने 144 रनों की पारी में 213 गेंदों का सामना किया था।
गाबा में हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले तीनों बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया से !
गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर अबतक 3 ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिसने यहां हजार या उससे अधिक रन बनाए हैं लेकिन संयोगवश तीनों बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया से हैं। रिकी पोंटिंग ने यहां सर्वाधिक 1335 रन बनाए हैं। ये रन पोंटिंग ने 26 पारियों में बनाए हैं। माइकल क्लार्क ने 13 पारियों में यहां 1030 रन बना डाले। इसके अतिरिक्त भारत के पूर्व विवादास्पद कोच ग्रेग चैपल ने यहां सबसे कम यानि मात्र 11 पारियों में 1006 रन बनाए हैं।
ये हैं गाबा में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी…
गाबा के पीच हमेशा से तेज रफ्तार के गेंदबाजों के अनुकूल रहा है लेकिन यहां स्पिनरों ने भी अच्छी खासी संख्या में विकेट निकाले हैं। गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज शेन वार्न है। दाएं हाथ के इस लेग स्पिन गेंदबाज ने यहां 22 परी में 68 विकेट प्राप्त किये। आइए आंकड़ों की सहायता से देखते हैं कि सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज कौन-कौन हैं :-
1. शेन वार्न – 68 विकेट – 22 पारी
2. ग्लेन मैकग्रा – 65 विकेट – 26 पारी
3. नाथन लियोन – 46 विकेट – 24 पारी
4. मिचेल स्टार्क – 42 विकेट – 20 पारी
5. क्रेग मेक्डरमोट – 40 विकेट – 15 पारी
विराट कोहली का रिकॉर्ड फिसड्डी, एक दशक बाद खेलेंगे इस मैदान पर।
भारत के स्टार बल्लेबाज किंग कोहली की बल्लेबाजी को यह मैदान रास नहीं आई है। कोहली ने इस मैदान पर एक दशक पहले यानि 2014 में खेला था। उस मैच में कोहली ने केवल 20 रन बनाए थे। कोहली पहली पारी में 19 जबकि दूसरी पारी में मात्र 1 एक रन बना पाए। इस तरह दोनों पारियों को मिलाकर 20 रन बनाने में वे सफल रहे।
जानिए पिच रिपोर्ट…
जहां तक गाबा ( Gabba ) क्रिकेट ग्राउंड की बात है तो यह तेजगति के गेंदबाजों के अनुकूल माना जाता है। क्योंकि यहां तेजगति गेंदबाजों के लिए पेस, बाउंस और स्विंग सबकुछ है। हालांकि यहां स्पिनरों को भी काफी सफलताएं मिली है। बता दें कि यहां सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर बाएं हाथ के लेग स्पिनर शेन वार्न ही है। हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से बारिश मैच मैच में खलल डाल सकती है।