पर्थ टेस्ट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बार्डर गवास्कर सीरीज 2024-25 के पहले मैच में भारत ने दर्ज की शानदार जीत। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पुरी टीम मात्र 238 रन पर ऑल आउट हो गई और इस तरह भारत ने सीरीज के पहले मैच में 295 रनों से जीत मिली।
भारत की ओर से विकेट लेने में ये रहे सफल…..

भारत की ओर से दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के लिए आए कप्तान जसप्रीत बुमराह 3, मोहम्मद सिराज 3, वाशिंगटन सुंदर 2, हर्षित राणा 1, तथा नीतीश कुमार रेड्डी 1 विकेट लेने में सफल रहे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन ये बनाए….
अपनी पहली पारी में मात्र 104 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में भी मात्र 238 रन बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 89 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान हेड ने मात्र 101 रन बनाए जिसमें 8 शानदार चौके शामिल था। एक समय अपने शतक की ओर अग्रसर हेड को भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने रिषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर वापस पैवेलियन भेजा। इसके अतिरिक्त मिशेल मार्श ने 47 और एलेक्स केरी ने 36 रनों की पारी खेली।
मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को पहली बार करना पड़ा हार का सामना…
इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का जीत-प्रतिशत 100% रहा था लेकिन इस मैच में हार के साथ उसका यह रिकॉर्ड भंग हो गया। इस मैदान पर इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 मैच खेली थी जिसमें वे सभी मैच जीतने में सफल रहा था।

