भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में.. जानें पिच रिपोर्ट!

भारत और ऑस्ट्रेलिया

एडिलेड टेस्ट (Ind vs Aus):- 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बार्डर गवास्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड मैदान में 6 दिसंबर 2024 से खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम जहां उत्साह से ओतप्रोत है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम खेमेबाजी की अफवाहों से परेशान है। हालांकि एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम कई बड़ी टीमों को हराने में सफल रही है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कब शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच..

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर 2024 को भारतीय समयानुसार 9:30 बजे सुबह शुरू होगा। चूंकि यह टेस्ट मैच पिंक गेंद से खेला जाएगा, इसलिए यह डे-नाइट खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यह दूसरा पिंक बाल टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहले पिंक बाल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार का सामना करना पड़ा था।

टॉस का महत्व…

एडिलेड के इस मैदान पर टॉस हमेशा से बड़ी भूमिका निभाती रही है। क्योंकि इस मैदान पर पहले टॉस जीतने वाली टीम ज्यादातर मैच जीतने में सफल रही है। अतः जो टीम टॉस जीतेगी वह निश्चित रूप से पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी और स्कोर बोर्ड पर ठीक-ठाक स्कोर टांगना चाहेगी।

क्या कहा पिच क्यूरेटर ने पिच रिपोर्ट में…

एडिलेड के पिच क्यूरेटर डेमियन हाफ ने संतुलित पिच तैयार करने का दावा किया है। हाफ के अनुसार पिच पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए गुंजाइश है।  पिच पर छोड़े गए घास से यह तेज गेंदबाजों के लिए सहायक सिद्ध होने वाला प्रतीत होता है। कई विशेषज्ञों ने पिच के इतिहास को देखते हुए इसे तेज गेंदबाजों के अनुकूल बताया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया का इस मैदान पर आमना-सामना कितने बार हुआ है….

जहां तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर आमना-सामना की बात है तो दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर 13 मुकाबला खेला गया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया 8 बार जीतने में कामयाब रहा और 2 मुकाबलों में भारत को जीत मिली जबकि 3 मैच ड्रॉ पर छूटे। इस तरह इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की पलड़ा बहुत भारी है। भारत ने इस मैदान पर अपना पहला मैच 1948 ई. में खेला था जिसमें उसे पारी और 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत को इस मैदान पर 4 विकेट से पहली जीत 2003 ई. में 55 वर्ष बाद मिली।

एडिलेड का कैसा रहेगा मौसम…

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मैच के पहले दिन बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। कहा जाता है कि 6 दिसंबर को शहर में बारिश की 88% संभावना है। हालांकि हल्की-फुल्की बारिश आशंका जताई जा रही है जिससे मैच के सेहत पर असर नहीं पड़ेगा।

एडिलेड मैदान पर सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड इस टीम के नाम…

जहां तक एडिलेड मैदान पर सर्वाधिक स्कोर के रिकॉर्ड की बात है तो वह ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने 1948 ई. में भारत के विरुद्ध 674 रन बनाया था। जहां तक भारत की बात है तो भारत का इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 526 रनों का है जो उसने 2008 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के विरुद्ध बनाया था।

एडिलेड मैदान पर सबसे कम रन का रिकॉर्ड इस खास टीम के नाम…

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड मैदान पर सबसे कम रन बनाने का अनचाहा रिकॉर्ड भारत के नाम पर दर्ज है। भारतीय टीम 2020 ई. के अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मात्र 36 रन पर सिमट गई थी। जहां तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात है तो उनका न्यूनतम स्कोर 82 रन है जो उसने 1951 ई. में वेस्टइंडीज के विरुद्ध बनाया था।

विराट कोहली के लिए खास रहा है यह मैदान…

शतक जड़ने के बाद विराट कोहली…

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज किंग कोहली यानि विराट कोहली के लिए यह मैदान काफी यादगार रहा है। विराट कोहली ने अपना पहला टेस्ट शतक इस मैदान पर जड़ा था। कोहली ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इस मैदान पर शानदार 116 रनों की शतकीय पारी खेली थी। हालांकि भारतीय टीम को उस मैच में हार सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं कोहली ने इस मैदान पर 2014 में मैच के दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया लेकिन दुर्भाग्यवश उस मैच में भी भारत को हार का ही सामना करना पड़ा।

स्रोत:- विभिन्न मिडिया प्लेटफ़ार्म।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *