
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर चर्चा में है। दरअसल भारतीय टीम 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बार्डर गवास्कर ट्राफी का पहला मैच खेलेगी। जहां उनकी कोशिश पहला मैच जीतकर श्रृंखला में बढ़त बनाने की होगी। बता दें कि इससे पहले बार्डर गवास्कर सीरीज के अंतर्गत दोनों टीमों के बीच 16 टेस्ट सीरीज हो चुकी है और 22 नवंबर से 17 वें सीरीज का आगाज होगा।
अबतक भारतीय टीम की रही है दबदबा…
बार्डर गवास्कर सीरीज के रूप में खेले गए 16 सीरीज में भारत ने 10 बार सीरीज पर कब्जा जमाया है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 5 बार सीरीज जीत पाई है। 2003-04 में सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गया था। इस तरह देखा जाए तो सीरीज जीतने के मामले में अबतक भारतीय टीम ने अपनी दबदबा बना रखी है।
बार्डर गवास्कर सीरीज में अबतक इतने मैच खेले गए हैं…..
बार्डर गवास्कर सीरीज के रूप में अबतक दोनों टीमों ने कुल 16 सीरीज खेली है। जहां तक मैचों की संख्या की बात है तो दोनों टीमों के बीच अबतक 56 मुकाबले हुए हैं। जिसमें भारतीय टीम को 24 और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 20 मैच में जीत मिली है, जबकि 12 मैच ड्रॉ रहा है।
पहले सीरीज की मेजबानी किस किसने की…
अबतक दोनों टीमों के बीच 16 सीरीज हो चुके हैं लेकिन यह जानना काफी रोचक है कि पहले सीरीज की मेजबानी किसने और कब की थी ? तो बता दें कि बार्डर गवास्कर ट्राफी के पहले सीरीज की मेजबानी भारत ने 1996-97 में किया था। अबतक भारतीय टीम 7 बार बार्डर गवास्कर सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई है जबकि 9 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आई है।
पहले सीरीज में खेले गए थे सिर्फ इतने मैच..
जैसा कि आप जानते हैं कि पहला सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम 1996-97 में भारत के दौरे पर आई थी। जहां तक पहले सीरीज में मैचों की संख्या की बात है तो वह सीरीज सिर्फ 1 मैच का था। जिसे भारत ने अपने नाम किया था।
पहले सीरीज के एकमात्र मैच को भारत ने इतने विकेट से जीता….
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बार्डर गवास्कर सीरीज के एकमात्र मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन अनिल कुंबले (4), सुनील जोशी (2) और आशीष कपूर (2) की धारदार गेंदबाजी के सामने सभी विकेट खोकर मात्र 182 रन बना सकी। जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो नयन मोंगिया के शानदार 152, सौरभ गांगुली के 66 तथा राहुल द्रविड़ के 40 रनों की बदौलत सभी विकेट खोकर 361 रन बनाई। इस तरह भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 179 रनों का विशाल बढ़त मिल गया। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में स्टीव वा (67) , मार्क टेलर (37) और माइकल बेवन (33) रनों की बदौलत 234 रन बनाई। भारत की ओर से अनिल कुंबले ने 5 जबकि वेंकटेश प्रसाद ने 3 विकेट लिया। इस तरह भारतीय टीम को जीत के लिए 56 रनों का लक्ष्य मिला जिसे भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया।
बार्डर गवास्कर सीरीज का नामकरण..
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बार्डर गवास्कर सीरीज से पहले एक-दूसरे के विरुद्ध 50 टेस्ट मैच खेल चुकी थी। अतः दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने 51 वें मैच को यादगार बनाने के लिए एलन बॉर्डर और सुनील मनोहर गवास्कर के नाम पर ‘बार्डर गवास्कर सीरीज’ की रूपरेखा तैयार किया। सीरीज का नामकरण एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर के नाम पर इसलिए किया गया क्योंकि उस समय इन दोनों ने 10-10 हजार रनों का माइलस्टोन पार कर चुके थे।
कितने मैचों की सीरीज होती है…
जहां तक सीरीज में मैचों की संख्या की बात है तो इसमें एकरूपता का अभाव रहा है। पहले सीरीज में सिर्फ 1 मैच खेला गया था। जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे सीरीज में 3 – 3 मैच खेले गए। इसके बाद 2010-11 में 2 मैचों की सीरीज खेली गई शेष 11 सीरीज में 4 – 4 मैच खेला गया।
2024-25 के सीरीज खेला जाएगा सबसे अधिक मैच….
बार्डर गवास्कर ट्राफी 2024-25 में सबसे अधिक 5 मैच खेला जाएगा। जो बार्डर गवास्कर सीरीज की दृष्टि से सर्वाधिक मैचों वाला सीरीज है।
बार्डर गवास्कर सीरीज में सबसे अधिक मैच किसने खेला..
बार्डर गवास्कर सीरीज में अबतक कुल 56 मैच खेले जा चुके हैं। जहां तक सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी की बात है तो भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 34 और ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिकी पोंटिंग ने 29 मैच खेले हैं। बार्डर गवास्कर सीरीज में 2022-23 तक सर्वाधिक मैच खेलने वाले पांच खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार हैं:-
खिलाड़ी देश मैच
1.सचिन तेंदुलकर भारत 34
2.राहुल द्रविड़ भारत 32
3.VVS लक्ष्मण भारत 29
4.रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 29
5.नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया 26
सबसे अधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी…
जहां तक बार्डर गवास्कर ट्राफी में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी की बात है तो वह भारत के सचिन तेंदुलकर है। सचिन ने अबतक खेले 32 मैच में 9 शतक जड़ा है। सचिन के अतिरिक्त स्टीव स्मिथ (8), विराट कोहली (8), रिकी पोंटिंग (8), माइकल क्लार्क (7) आदि खिलाड़ियों का नाम भी इस सूची में शामिल हैं।
सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भारतीय है या ऑस्ट्रेलियाई…..
बार्डर गवास्कर ट्राफी में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी की बात की जाय तो शीर्ष 5 पर स्पिनरों का ही दबदबा है। लेकिन पहले स्थान पर शेन वॉर्न या फिर अनिल कुंबले के बारे में आप सोच रहे हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन है। आइए निम्न सूची के माध्यम से शीर्ष 5 गेंदबाजों का नाम जानें:-
खिलाड़ी देश विकेट
- नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया 116
- रविचंद्रन अश्विन भारत 114
- अनिल कुंबले भारत 111
- हरभजन सिंह भारत 095
- रवींद्र जडेजा भारत 085
इस भारतीय ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन…
बार्डर गवास्कर सीरीज में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने 32 मैच में 3262 रन बनाए हैं। आइए जानते हैं रनों के मामले में शीर्ष 5 पर कौन-कौन हैं:-
खिलाड़ी देश रन
- सचिन तेंदुलकर भारत 3262
- रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 2555
- VVS लक्ष्मण भारत 2434
- राहुल द्रविड़ भारत 2143
- माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया 2049



