कूच बिहार ट्राफी: विरेन्द्र सहवाग के पुत्र आर्यवीर सहवाग ने कूच बिहार ट्राफी में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से सबको चकित कर दिया। जूनियर सहवाग यानि आर्यवीर ने अंडर 19 पुरुष कूच बिहार ट्राफी एलिट ग्रुप ए के मैच में मेघालय के विरुद्ध शानदार 297 रन बनाए। इस दौरान शिलांग के पोलो के एमसीए मैदान पर मात्र 309 गेंदों का सामना करते हुए 297 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इस दौरान उसका स्ट्राइक रेट 96.12 रहा।
पुरा किया चौकों का अर्धशतक….
अपने तीसरे शतक को मात्र 3 रनों से चुकने वाले आर्यवीर ने 51 चौके जड़े। इस तरह उसने चौकों का अर्धशतक पूरा किया। 51 चौके के अतिरिक्त 3 छक्के भी जड़े थे। 297 रनों के निजी योग पर उसे आर एस राठौड़ ने बोल्ड कर दिया।
कैसे चुके 23 रनों से फरारी कार…..
दरअसल विरेन्द्र सहवाग ने जब दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 319 रनों की पारी खेली थी तो उसने अपने बच्चों से कह रखा था कि यदि कोई उसका रिकॉर्ड तोड़ेगा उसे वो फरारी कार उपहार स्वरूप प्रदान करेंगे। लेकिन आर्यवीर 297 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह मात्र 23 रनों के मामूली अंतर से वो फरारी कार चुक गए।
क्या कहा सहवाग ने अपने सोशल मीडिया पर…
सहवाग ने अपने बेटे के इस पारी पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि ‘बहुत अच्छा खेला आर्यवीर आपने… लेकिन 23 रन से आप फरारी कार से चुक गए। आप अपने भीतर की आग को बूझने न दे… खेल जाओ…।’