लालू प्रसाद यादव के X पोस्ट पर सियासी बयानबाजी तेज! आखिर क्या है लालू प्रसाद के पोस्ट का राइट और लेफ्ट टर्न का मायने।

पटना :-

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के एक्स पर एक पोस्ट ने सत्ता पक्ष की नींद हराम कर दी है। लालू प्रसाद के इस पोस्ट को लेकर पक्ष-विपक्ष एक – दूसरे पर खूब बयानबाजी कर रहे हैं। लालू यादव सक्रिय राजनीति से भले दूर हो गए हैं लेकिन यदा-कदा अपने बयानों या फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सुर्खियों में आ ही जाते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर पोस्ट में सरकार को लेकर ऐसा क्या कहा गया है जिसको लेकर राजनीति तेज हो गई है?

आखिर क्या लिखा है लालू प्रसाद ने अपने पोस्ट में….

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा अपने X अकाउंट से एक ग्राफ आधारित फोटो साझा किया, जिसमें उनके द्वारा लोगों से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राइट टर्न  की ओर मुड़ने का आग्रह किया गया। दरअसल लालू प्रसाद का यह राइट टर्न तेजस्वी पथ की ओर जाता है जहां युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी, माई बहिन मान योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली के साथ – साथ सड़क, सेतू (पुल)  आदि की अच्छी दशा को दर्शाया गया है।

पोस्ट का लेफ्ट टर्न क्या है जिसको लेकर हंगामा शुरू हुआ….?

लालू प्रसाद यादव के राइट टर्न ने जहां तेजस्वी के चुनावी वादों को लोगों के सामने रखा वहीं लेफ्ट टर्न के द्वारा राज्य में व्याप्त बदहाली को दिखाया गया है। लालू प्रसाद ने लेफ्ट टर्न की बजाय नीतीश पथ का उल्लेख करते हुए नीतीश कुमार के शासन में बेरोजगारी, गिरते हुए पुल, अपराध आदि का जिक्र किया है। नीतीश कुमार पर लालू प्रसाद के इस आरोप के बाद जदयू और एनडीए के मुख्य घटक दल भाजपा के नेता भला कैसे चुप रहते ? भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद पर जबरदस्त पलटवार किया।

गिरिराज सिंह ने क्या कहा ?

लालू प्रसाद यादव के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को एक प्राइवेट कंपनी बताते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव की नजर में बिहार का अन्य यादव योग्य नहीं है। वे केवल अपने परिवार की चिंता करते हैं। बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने भी लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता ने लालू प्रसाद को नकार दिया है। अब उसका कोई राजनैतिक मायने नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *