SA T20 League 2025 :-
दक्षिण अफ्रीका में लोकप्रिय साउथ अफ्रीका टी-20 लीग का आरंभ हो चुका है। लगभग एक माह तक चलने वाले इस टी-20 लीग में कुल 6 टीम भाग ले रही है। इसकी शुरुआत 9 जनवरी 2025 को धूमधाम से हुई। सीजन का पहला मैच एमआई सीटी (MICT) और एसईसी (SEC) के बीच खेला गया।
ऐसा रहा MICT vs SEC का मुकाबला :-
सनराइजर्स इस्टर्न कैप के कप्तान एडन मार्क्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और MI कैप टाउन को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी MICT की शुरुआत बहुत खराब रही और 2 रन के कुल योग पर इस मैदान के टाप स्कोरर रीजा हेनरिक्स शुन्य के स्कोर पर आउट हो गए। डेवाल्ड ब्रेवीश (Dewald Brevis) ने 29 गेंद पर 57 रन की तेजतर्रार पारी खेली। ब्रिवीश ने अपनी पारी में 2 चौके और 6 छक्के लगाए। ब्रेविश के बाद डेलानो पोटगीटर ने 12 गेंद पर 25 रनों की शानदार पारी खेली। डेलानो ने अपनी पारी में 2 चौके और एक शानदार छक्का लगाया। जार्ज लिंडे ने भी 23 रनों की उपयोगी पारी खेली। इस तरह MICT ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन बनाए और सनराइजर्स इस्टर्न कैप के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा। गेंदबाजी के दौरान सनराइजर्स इस्टर्न कैप की ओर से रिचर्ड ग्लेसन और मार्को जानसन ने 2-2 विकेट प्राप्त किए जबकि बेयर्स स्वानेपल, लियाम डाबसन और हार्मर को 1-1 विकेट मिला।
सनराइजर्स इस्टर्न कैप मात्र इतने रन पर ढेर…
MICT ने अपने निर्धारित 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 174 रन बनाए। इस तरह सनराइजर्स इस्टर्न कैप के सामने 175 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स इस्टर्न कैप की टीम मात्र 77 रन पर सिमट गई और उसे 97 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
सनराइजर्स इस्टर्न कैप खेल पाई मात्र इतने ओवर…
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली सनराइजर्स इस्टर्न कैप की टीम जब 175 रन के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी तो उसकी शुरुआत बहुत खराब रही। टीम का पहला और दूसरा विकेट 14 रन पर और तीसरा विकेट 16 रन पर गिर गया। इसके बाद विकेट का पतझड़ कुछ देर के लिए रुका अवश्य लेकिन 48 रन पर स्ट्रब्स के रूप में चौथा विकेट गिर गया। 49 के कुल योग पर 5वां और 6ठा विकेट का पतन हो गया। 50 रन के योग पर कप्तान एडन मार्क्रम 19 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेलकर 7 वें विकेट के रूप में चलते बने। इसके बाद 59 रन पर लियाम डाबसन आउट होकर 8 वें विकेट के रूप में पैवेलियन लौटे। टीम का स्कोर जब 76 तब 9 वें विकेट के रूप में मार्को जानसन आउट हुए और अंतिम यानि 10 वें विकेट के रूप में ग्लीसन 77 रन पर आउट हुए। इस तरह पुरी टीम मात्र 15 ओवर बल्लेबाजी कर पाई और 77 रन बनाकर आल आउट हो गई।
MICT को सनराइजर्स इस्टर्न कैप के विरुद्ध मिली पहली जीत…
MICT और सनराइजर्स इस्टर्न कैप के बीच इससे पहले 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस सभी चारों मुकाबले को सनराइजर्स इस्टर्न कैप की टीम जीतने में सफल रही थी। इस तरह दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में MICT की यह पहली जीत है।
डेलानो पोटगीटर ने निभाई अहम भूमिका….
MICT के इस ऐतिहासिक जीत में डेलानो पोटगीटर ने अहम भूमिका निभाई। पोटगीटर ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 12 गेंद का सामना करते हुए 25 रन बनाए। गेंदबाजी में भी उसने 3 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के लिए उसे ‘मेन आफ द मैच’ ट्राफी दिया गया।