पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा एकदिवसीय मैच!
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच आज यानि 19 दिसंबर 2024 को दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाएगा। पिछले मैच में 3 विकेट से नजदीकी हार झेलने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी। वहीं पहले मैच में मिले संघर्षपूर्ण जीत के बाद पाकिस्तानी टीम का हौसला भी काफी बढ़ा हुआ है, क्योंकि पाकिस्तानी टीम को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टी-20 मैचों में लगातार शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। टी-20 मैचों में लगातार हार के बाद पहले एकदिवसीय मैच में मिली जीत पाकिस्तानी टीम के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। पाकिस्तान की टीम जहां दुसरा मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच को जीतकर श्रृंखला में 1-1 से बराबरी करना चाहेगी।
पहले एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान की जीत के हीरो थे ये खिलाड़ी…
पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्क्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनकी टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 239 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरी क्लासेन ने 97 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 86 , रिकेल्टन 36 और कप्तान एडन मार्क्रम ने 35 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से आगा सलमान ने सर्वाधिक 4 और अबरार अहमद ने 2 विकेट लिए थे। इस तरह 240 रनों का लक्ष्य पाकिस्तानी टीम ने 49.3 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर ली। पाकिस्तान की ओर से सैम अयुब ने 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। अयुब के अतिरिक्त गेंदबाजी में 4 विकेट चटकाने वाले आगा सलमान ने भी 90 गेंदों का सामना करते हुए 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कागिसो रबाडा और बोर्टमैन को 2-2 सफलता प्राप्त हुई।
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का एकदिवसीय क्रिकेट मैच में ऐसा है रिकॉर्ड !
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अबतक 84 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी टीम को 52 मैचों में जीत और पाकिस्तान की टीम को 31 मैचों में जीत मिली है जबकि 1 मैच परिणामरहित छुटा था। इस तरह पुराने रिकॉर्ड को देखा जाए तो दक्षिण अफ्रीका की पलड़ा बहुत भारी है।
न्यूलैंड्स का पिच रिपोर्ट :-
दक्षिण अफ्रीका का यह मैदान शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को जरुर सहायता प्रदान करता है लेकिन बाद में यह स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल हो जाता है। चूंकि मैच दक्षिण अफ्रीका के समयानुसार दोपहर में खेला जाना है तो उस समय सुखी पिच तेज गेंदबाजों के लिए निश्चित रूप से सहायक सिद्ध होगा लेकिन गेंद के जैसे – जैसे पुरानी होती जाएगी वैसे – वैसे यह स्पिन गेंदबाजों को मदद करने लगेगी।
टॉस निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका :-
केप टाउन स्थित न्यूलैंड्स के इस मैदान पर टॉस हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। यहां खेले गए लगभग 47 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 30 मैच में जीत मिली है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम मात्र 16 बार जीत पायी है जबकि 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। इस रिकॉर्ड को देखते हुए दोनों ही टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।