पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच आज ! पाकिस्तान रहा है सेंचुरियन का शेर, जाने पीच रिपोर्ट।

सेंचुरियन दक्षिण अफ्रीका :-

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टी-20 मैचों के द्विपक्षीय सीरीज का दूसरा मैच आज सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच 11 रन से जीतकर मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया है। आज का मैच भारतीय समय अनुसार रात 9:30 बजे से शुरू होगा। पाकिस्तानी टीम की कप्तानी मोहम्मद रिजवान कर रहे हैं।

सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड का इतिहास ऐसा है !

दक्षिण अफ्रीका के supersport park Centurion का इतिहास मिला-जुला रहा है। यहां कुल 15 टी-20 मैच खेला गया है जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 8 बार जीत मिली है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 7 बार जीत मिली है। इस तरह यहां टास की भूमिका अहम नहीं है। इस मैदान पर सबसे बड़ा टी-20 स्कोर 259/4 का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम पर ही दर्ज है। जो उसके द्वारा 2023 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरी पारी में 18.5 ओवर में बनाया गया था। हालांकि सबसे न्यूनतम रनों का रिकॉर्ड भी दक्षिण अफ्रीका के नाम ही है। जी हां! आपने बिल्कुल सही पढ़ा कि सबसे कम रनों पर सिमटने वाली टीम भी दक्षिण अफ्रीका ही है, जो पाकिस्तान के ही खिलाफ मात्र 100 रन पर सिमट गई थी।

पाकिस्तान की जीत का रिकॉर्ड 100% है….

जहां तक मेहमान टीम पाकिस्तान की बात है तो यह मैदान उसके लिए शत-प्रतिशत भाग्यशाली है, क्योंकि यहां पर उसके द्वारा खेले गए सभी 4 मैचों में उसे जीत मिली है। इस तरह पाकिस्तानी टीम का यह खास रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए निश्चित रूप से चिंतित करने वाला है। वैसे भी पाकिस्तान ने इन चारों मैचों में किसी और को नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका को ही हराया है। भले ही पाकिस्तान अपना पहला मैच हार गया हो लेकिन यह रिकॉर्ड उसके लिए राहत भरा हो सकता है।

जानिए सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड का पिच रिपोर्ट ।

सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 182 है। इस औसत स्कोर से यह सिद्ध होता है कि यहां बल्लेबाजी करना निश्चित रूप से आसान है। इस पिच पर तेज गति के गेंदबाजों के लिए भी संभावनाएं हैं। लेकिन मूल रूप से यह पिच बल्लेबाजों के मददगार रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *