
पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में श्रद्धालुओं से भरी एक बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार बस में लगभग 32 लोग सवार थे। बताया जाता है कि सभी यात्री गंगा स्नान के लिए पटना जा रहे थे। लेकिन मसौढ़ी के तारेगना मठ के पास असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराई।
गया के बेलागंज से पटना जा रही थी बस….
स्थानीय प्रशासन के अनुसार बस गया के बेलागंज से पटना जा रही थी और मसौढ़ी अनुमंडल के तारेगना मठ के पास तीखी मोड़ पर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गई।हादसा इतना भयानक था कि 2 लोगों की मृत्यु जबकि 28 आदमी घायल हो गए। मृतकों की पहचान तुलसी यादव और फुलेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। घायलों में 6 की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घायलों का इलाज मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है जबकि गंभीर रूप से घायलों का इलाज पटना के PMCH चल रहा है।
डिवाइडर से टकराकर बस सामने खड़ा टेम्पो को टक्कर मारी…
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस डिवाइडर से टकराने के बाद सामने खड़ा टेम्पो को भी टक्कर मार दी। हालांकि टेम्पो में सवार सभी लोग सुरक्षित है। घटना की जानकारी मिलने पर SDM अमित कुमार पटेल और DSP नव वैभव तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाए। घटना के कारण का पता नहीं चल सका है लेकिन कुछ लोग इस घटना के लिए तीखे मोड़ और डिवाइडर के गलत निर्माण को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं।