संसद भवन न्यूज।
लोकसभा के प्रवेशद्वार पर पिछले दिन हुए धक्का-मुक्की ने पुरी दुनिया के सामने भारतीय लोकतंत्र की छवि को शर्मशार कर दिया। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। दोनों पक्ष अपने – अपने स्तर से राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हुए हैं। राजनीति लाभ लेने की होड़ में भारतीय लोकतंत्र और इसके ऐतिहासिक मूल्यों की परवाह न तो सत्ता पक्ष को है और न ही विपक्ष को।
क्या है विवाद का कारण ?
दरअसल भारत के गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में अपने वक्तव्य के दौरान अंबेडकर जी का उल्लेख करते हुए कहा कि अभी अंबेडकर… अंबेडकर करना एक फैशन हो गया है इतना नाम यदि भगवान का लिया होता तो शायद सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। अंबेडकर जी के प्रति आपका भाव क्या है सब जानते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर प्रचारित यह विडियो मात्र 19 सेकेंड का है। लेकिन अंबेडकर को लेकर दिए इस वक्तव्य को लेकर लोकसभा में भी सरकार और अमित शाह को भयंकर विरोध का सामना करना पड़ा।
क्या अमित शाह ने अपनी सफाई में ?
भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने जब देखा कि उसके बयान पर पुरे देश में बवाल खड़ा हो गया है तो उसने उसी दिन शाम के समय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, किरण रिजिजू और अश्विनी वैष्णव के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनका पूरा बयान राज्यसभा के पटल पर रिकॉर्ड में है। उसने बाबा साहब अम्बेडकर का कोई अपमान नहीं किया। विपक्षी नेताओं के द्वारा बयान के एक अंश को तोड़-मरोड़ कर प्रसारित किया जा रहा है। जबकि उसने कांग्रेस से पूछा था कि आपने बाबा साहब अम्बेडकर के अपने कार्यकाल में क्या – क्या किया।
अब संसद भवन के किसी प्रवेशद्वार पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर लोकसभा के प्रवेशद्वार पर विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के सांसदों में धक्का – मुक्की होने लगी। इस धक्का – मुक्की के कारण कई सांसद घायल हो गए। संसद भवन के प्रवेशद्वार पर हुए इस घटना का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के द्वारा स्वत: संज्ञान लिया गया। कई मिडिया रिपोर्ट से यह खबर छनकर आ रही है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसलिए अब कोई सांसद या सांसदों का समूह या फिर राजनीति दल लोकसभा के किसी प्रवेशद्वार पर प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के द्वारा सबों को निर्देशित कर दिया गया है।