महाराष्ट्र विधानसभा: महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव का परिणाम आ चुका है। भाजपा नेतृत्व वाली महायुति को जहां प्रचंड बहुमत मिली वहीं शिवसेना उद्धव गुट के नेतृत्व में चुनावी बिगुल फूंकने वाली महा विकास अघारी को करारी हार का सामना करना पड़ा। भाजपा और उसके सहयोगी को जहां 230 सीट पर जीत मिली वहीं महा विकास अघारी को मात्र 46 सीटों पर संतोष करना पड़ा। 12 सीटों पर निर्दलीय सहित छोटी पार्टियों को जीत मिली।
राज ठाकरे की बोहनी कैसी रही…
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बेटा अमित ठाकरे की बोहनी खराब हो गई। महाराष्ट्र के माहिम विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे मनसे प्रमुख राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे को मात्र 33,062 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे। यहां लगातार दो बार से चुनाव जीतने वाले शिवसेना शिंदे गुट के सदा सरवणकर को 1,316 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। यहां से शिवसेना उद्धव गुट के बलिराम सावंत ने जीत दर्ज की है।