SA T20 League 2025 :-
साउथ अफ्रीका में इन दिनों लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट South Africa T20 League 2025 का सीजन चल रहा है। सीजन के आरंभ में ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जब लगातार दो बार ट्राफी जीतने वाली टीम सनराइजर्स इस्टर्न कैप को एम आई सीटी के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं दूसरे मैच में 175 रन बनाने के बाद भी सनराइजर्स इस्टर्न कैप (Sunrisers Eastern Cap) की टीम को पर्ल रायल्स (Paarl Royals) के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पिछले दो सीजन से लगातार ट्राफी जीतने वाली सनराइजर्स इस्टर्न कैप को इस सीजन के पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। लगातार दो हार के बाद जहां खिलाड़ियों का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है वहीं प्वाइंट टेबल पर भी टीम सबसे नीचे यानि 6 ठे स्थान पर है।
आज का मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच होगा। (MI Cape Town vs Paarl Royals)
जहां तक आज यानि 13 जनवरी 2025 की बात है तो आज का मुकाबला एम आई केप टाउन (mi cape Town) और पार्ल रायल्स (Paarl Royals) के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात 9:00 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के मौजूदा फार्म को देखते हुए क्रिकेट फेंस रोमांचक मुकाबले की आस लगाए बैठे हैं। इस सीजन mi Cape Town का यह तीसरा मैच होगा। जहां तक पहले दो मैचों की बात है तो उसमें इस टीम को एक जीत और एक हार मिली है। वहीं बात यदि पार्ल रायल्स (Paarl Royals) की करें तो इससे पहले उसने सनराइजर्स इस्टर्न केप(SEC) के विरुद्ध सिर्फ एक मुकाबला खेला है जिसमें उसे 9 विकेट से सम्मानजनक जीत मिली। MICT की कमान अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान के हाथ में है। जबकि पार्ल रायल्स की कप्तानी डेविड मिलर कर रहे हैं।
अब तक खेले गए 5 मुकाबलों के बाद देखें प्वाइंट टेबल की दशा।
sa t20 league में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस सीजन अबतक कुल 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जानते हैं कि अंक तालिका यानि प्वाइंट टेबल की स्थिति कैसी है।
क्रम। टीम। प्वाइंट। रन रेट।
1. DSG. 6. +0.100
2. MICT. 5. +2.889
3. PR. 4. +0.679
4. JSK. 4. +0.522
5. PC 2. -0.100
6. SEC. 0. -2.752
जाने न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड का पिच रिपोर्ट।(Pitch report of newlands cricket stadium) :-
दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन स्थित न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 21 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 6 बार जीतने में सफल रही है। जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 14 बार जीतने में सफल रही है। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहा है। यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों को अधिक सफलता मिली है।