South Africa T20 League 2025 :-
दक्षिण अफ्रीका में South Africa T-20 League यानि SA T20 League 2025 सीजन का पहला मैच आज खेला जाएगा। आज 9 जनवरी 2025 को भारतीय समयानुसार शाम के 9 बजे यह मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान के विरुद्ध दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से विजयी रहने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के कई खिलाड़ी इस लीग में अपना जौहर दिखाएंगे। इस सीजन कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जहां तक सभी मैचों की बात है तो इस बार कुल 34 मुकाबले खेले जाने हैं। जिसकी शुरुआत 9 जनवरी 2025 से होगी और इस सीजन का समापन 8 फरवरी 2025 को होगा।
इन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच !
SA T20 league 2025 का पहला मैच MI Cap Town (MICT) और Sunrisers Eastern Cap (SEC) के बीच खेला जाएगा। MICT की कप्तानी अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान और SEC की कप्तानी एडन मार्क्रम करेंगे। टीम सनराइजर्स इस्टर्न कैप पिछले दोनों सीजन ट्राफी अपने नाम करने में सफल रही है। हालांकि इस बार कई टीम इस दौर में दिख रही है। लेकिन सनराइजर्स इस्टर्न कैप इस सीरीज को जीतकर ट्राफी का हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी।
दोनों टीमों के बीच खेले गए हैं इतने मुकाबले…
MICT और SEC के बीच अबतक चार मुकाबले खेले गए। इन चारों मुकाबले में SEC की टीम ने जीत हासिल की है। इस तरह देखा जाए एडन मार्क्रम की कप्तानी वाली सनराइजर्स इस्टर्न कैप MICT पर शत प्रतिशत जीत दर्ज करने में सफल रहा है। हालांकि राशिद खान की कप्तानी वाली MICT भी इस बार अपनी पुरानी गलतियों से सीखते हुए इस टीम के विरुद्ध अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगा।
इस सीजन SA T20 League में ये 6 टीम हिस्सा लेंगी!
सनराइजर्स इस्टर्न कैप
एम आई कैप टाउन
पर्ल रायल्स
प्रिटोरिया कैपिटल्स
जोबर्ग सुपर किंग्स
डरबन के सुपर जाइंट्स
इस मैदान पर होगा मुकाबला!
एम आई कैप टाउन और सनराइजर्स इस्टर्न कैप के बीच इस सीजन का यह पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के गेकेबरहा शहर स्थित सैंट जार्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को क्रूसेडर्स ग्राउंड के नाम से भी जाना जाता है।
जाने सैंट जार्ज पार्क स्टेडियम का पिच रिपोर्ट!
सैंट जार्ज पार्क स्टेडियम का प्रति पारी औसत स्कोर 133 है जबकि पहली पारी का औसत स्कोर 140 तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 127 है। यहां टी 20 में सर्वाधिक व्यक्तिगत रन बनाने का रिकॉर्ड रिजा हेनरिक्स के नाम पर दर्ज है। उसने यहां सर्वाधिक 87 रन बनाए हैं। यहां गिरे 58 विकेट में 41 तेज गेंदबाजों को जबकि मात्र 17 विकेट स्पिन गेंदबाजों को मिला है। कुल मिलाकर यह मैदान बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए संतुलित है। हां तेज गेंदबाजों के अनुकूल जरूर माना जा सकता है।