Dayyaan Galiem News
दय्यान गालिम का जन्म 2 जनवरी 1997 को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हुआ था। इनकी शिक्षा रोंडेबोश उच्च विद्यालय में हुआ। क्रिकेट के प्रति रुझान बढ़ने पर इन्होंने खुद को एक ऑलराउंडर के रूप में स्थापित करने के बारे में सोचा और अपने सोच के साथ आगे बढ़ते हुए इन्होंने अपनी पारी 2015 में दक्षिण अफ्रीका के पश्चिमी प्रांत से आरंभ किया। ये दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और दाएं हाथ से ही तेज गेंदबाजी भी करते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ की जबरदस्त गेंदबाजी।
दय्यान गालिम के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड में काफी किफायती गेंदबाजी की गई। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि निर्धारित 20 ओवर में उसकी टीम 206 रन बनाने में जरुर सफल रही लेकिन गालिम ने अपने कोटे के 4 ओवर में मात्र 21 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। ये आंकड़े पढ़ने में भले सामान्य लगता हो लेकिन उस पीच पर जहां बड़े – बड़े धुरंधर गेंदबाजों की धुनाई हो रही हो वहां ये आंकड़े काफी संतोषप्रद कहे जा सकते हैं।