श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 कल। जाने बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड का पिच रिपोर्ट।

Sri Lanka vs Newzealand first T20 match :-

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम कल से अपने न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत करेगी। श्रीलंकाई टीम को वहां 3 टी-20 और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत टी-20 मैचों की सीरीज से होगी।

टी 20 सीरीज का पहला मैच कब शुरू होगा?

श्रीलंका और न्यूजीलैंड का पहला टी20 मैच कल यानि 28 दिसंबर 2024 को बी ओवल ( Bye Oval Cricket Ground) क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दिन के 11:45 AM में शुरू होगा। श्रीलंकाई टीम की कप्तानी चरिथ असलंका कर रहे हैं जबकि मेहमान टीम न्यूजीलैंड की कप्तानी मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) कर रहे हैं।

बी ओवल (Bye Oval) क्रिकेट ग्राउंड का पिच रिपोर्ट।

न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) स्थित बी ओवल क्रिकेट ग्राउंड का पिच बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है। इस पिच का टी 20 में औसत स्कोर 177 रन है। जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो यहां स्पिनरों की अपेक्षा तेज गति के गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। यहां गिरे कुल 72 विकेटों में तेज गेंदबाजों को 46 जबकि स्पिन गेंदबाजों को मात्र 26 विकेट प्राप्त हुआ है।

दोनों टीमों के बीच हुआ है इतना मुकाबला…

जहां तक दोनों टीमों की बात है तो दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 25 टी 20 मैच खेला गया है। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम 14 बार जीत हासिल करने में सफल रही जबकि श्रीलंकाई टीम को मात्र 10 मैचों में जीत मिली है। 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। इस तरह अब तक दोनों टीमों में न्यूजीलैंड श्रीलंकाई टीम पर भारी रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *