सुपौल शिक्षा विभाग :-
बिहार के सुपौल जिला में प्रायोगिक परीक्षा (प्रैक्टिकल एग्जाम) के नाम पर अवैध उगाही का मामला सामने आया है। यह मामला बिहार के सुपौल जिला के छातापुर प्रखंड से जुड़ा हुआ है। जहां प्रायोगिक परीक्षा में मनमाने नंबर देने के नाम पर प्रधानाध्यापक और उनके दो सहायक शिक्षकों के द्वारा छात्रों से पैसे की मांग की जाती है।
ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश…..
दरअसल जिस समय प्रैक्टिकल परीक्षा में मनमाने नंबर को लेकर छात्रों और शिक्षकों की बात चल रही थी उसी समय किसी ने चुपके से उसका विडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल विडियो में प्रैक्टिकल परीक्षा में एक विषय के लिए 250 रुपए लेकर छात्रों को मनमाने नंबर देने की बात कही जा रही है। इस दौरान प्रधानाध्यापक द्वारा अपार आईडी के लिए भी छात्रों से पैसे की मांग की जाती है। विडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इस विडियो पर स्वत: संज्ञान लिया गया और तत्काल प्रधानाध्यापक और दोनों संबंधित शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया।
इन शिक्षकों पर कार्रवाई हुई….
जिला शिक्षा पदाधिकारी, सुपौल द्वारा जिन शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है, उनमें मध्य सह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमपुर के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार तथा दो सहायक शिक्षक राजा कुमार और दीपक कुमार शामिल हैं। प्रधानाध्यापक विपिन कुमार निलंबन अवधि में प्रखंड शिक्षा कार्यालय निर्मली में तैनात रहेंगे।