सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कोचर्स के बीच होगा करो या मरो मुकाबला।

Big Bash League :-

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) द्वारा आयोजित बीग बैश लीग ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैन्स को काफी भा रही है। साल दर साल इसकी लोकप्रियता में वृद्धि देखने को मिल रही है। इस लोकप्रिय लीग का आरंभ 2011 में हुआ था। इस सीजन प्वाइंट टेबल पर होबार्ट हेरिकेन्स शीर्ष पर विराजमान है। होबार्ट हेरिकेन्स ने अबतक कुल 7 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्हें 5 में जीत और 1 मात्र मैच में उन्हें हार मिली है। एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इस तरह 11 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है।

सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कोचर्स का मुकाबला महत्वपूर्ण….

सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कोचर्स के बीच आज यानि 11 जनवरी 2024 को एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है। यदि प्वाइंट टेबल में दोनों टीमों को देखा जाए तो सिडनी सिक्सर्स अबतक खेले अपने 7 मुकाबले में 4 जीत और 2 हार के साथ दूसरे स्थान पर है। सिडनी सिक्सर्स का एक मुकाबला वर्षा के कारण ड्रा पर छुटा था। जहां तक बात पर्थ स्कोचर्स की है तो उसने अबतक कुल 7 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्हें 3 जीत और 4 हार मिली है। पर्थ स्कोचर्स प्वाइंट टेबल में 5 वें स्थान पर स्थित है। पर्थ स्कोचर्स हर हाल में इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की उम्मीद को जीवित रखना चाहेगी।

इस मैदान पर खेला जाएगा मैच…

सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कोचर्स के बीच यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट SC क्रिकेट ग्राउंड के नाम से प्रसिद्ध सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कल का मुकाबला भारतीय समयानुसार दिन के 11:15 बजे खेला जाएगा। सिडनी सिक्सर्स की कप्तानी मोइसेस हेनरिक्स कर रहे हैं जबकि पर्थ स्कोचर्स की कप्तानी एश्टन टर्नर कर रहे हैं।

जाने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का पिच रिपोर्ट!

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का इतिहास बल्लेबाजों के अनुकूल रहा है। यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में स्विंग मिलता है लेकिन धीरे-धीरे बल्लेबाज के अनुकूल होते जाता है। जहां तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की बात है तो इस मैदान पर अबतक 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें 2 मैच वर्षा आदि के व्यवधान के कारण नहीं हो पाया। शेष 17 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 10 मुकाबले में जीत मिली है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 7 मुकाबले में जीत मिली है। इस तरह यहां टास की भूमिका भी अहम होगा।

स्रोत:- साभार विभिन्न स्रोत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *