बीग बैश लीग में आज दूसरा सेमीफाइनल सिडनी सिक्सर्स बनाम सिडनी थंडर।

Big Bash League Sydney Sixers vs Sydney Thunder :-

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जारी लोकप्रिय क्रिकेट लीग बीग बैश लीग अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। आज यानि 24 जनवरी 2025 को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। यह मैच सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट (सजीव प्रसारण) भारतीय समयानुसार दिन के 1 बजकर 45 मिनट से किया जाएगा।

यह टीम पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुका है….

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित इस लीग का फाइनल 27 जनवरी 2025 को खेला जाएगा। सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच आज के मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी वह टीम 27 जनवरी को होबार्ट हेरिकेन्स के साथ फाइनल मैच खेलेगी।

Sydney Sixers vs Sydney Thunder में इतने हेड टु हेड मुकाबले खेले गए हैं….

पिछले 5 वर्षों में Sydney Sixers vs Sydney Thunder में 11 मैच खेले गए हैं। इन 11 मैचों में सिडनी सिक्सर्स को 7 मैच में जीत मिली है जबकि सिडनी थंडर को मात्र 2 मैचों में जीत मिली है। शेष 2 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। इस तरह देखा जाए तो सिडनी सिक्सर्स की टीम पिछले 5 वर्षों में सिडनी थंडर पर लगभग एकतरफा जीत दर्ज करती रही है।

Sydney Cricket Ground का पिच रिपोर्ट :-

सिडनी सिक्सर्स बनाम सिडनी थंडर का यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है? जहां तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के पिच का प्रश्न है तो यह एक बैटिंग पिच है। पिछले 5 टी20 मुकाबले में इस पिच पर बने औसत स्कोर 180 के आसपास है। यह मैदान बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता रहा है। लेकिन गेंदबाजों के लिए भी यहां बहुत कुछ करने के लिए है। पिछले 5 मैचों में यहां कुल 66 विकेट गिरे हैं। इन 66 विकेटों में तेज गेंदबाजों को 51 जबकि स्पिनर को मात्र 15 विकेट प्राप्त हुए हैं। इस तरह यह मैदान तेज गति के गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *