India national cricket team vs England national cricket team T20 series :-
इंग्लैंड की राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टीम आजकल भारत के दौरे पर आई हुई है। इंग्लैंड की टीम भारत के साथ इस दौरे के आरम्भ में 5 टी20 मैचों की द्वितीय श्रृंखला खेल रही है। सीरीज में अबतक दोनों टीमों के बीच 2 टी 20 मैच खेली जा चुकी है। इन दोनों ही मैचों में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराने में सफल रही है। इस तरह देखा जाए तो सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही हैं।
आज का मैच करो या मरो की स्थिति वाली….
भारत और इंग्लैंड के बीच आज का मैच सीरीज की दिशा और दशा दोनों तय करने वाला है। भारतीय टीम ने सीरीज के दोनों शुरूआती मैच जीतकर श्रृंखला में जो निर्णायक बढ़ बना रखी है। यदि उस जीत के सिलसिले को बरकरार रखने में सफल रहती है तो आज भारत निश्चित रूप से सीरीज जीतने में सफल रहेगी। हालांकि भारतीय टीम के लिए यह काम बहुत मुश्किल भले लग नहीं रहा हो परन्तु लगातार दो मैचों में हार से निराश इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर इस मैच को हर हाल में जीतकर श्रृंखला में अपनी उपस्थिति को कायम रखना चाहेंगे।
सूर्यकुमार यादव का फार्म चिंता का विषय…..
भारतीय टीम सीरीज में भले 2-0 से बढ़त बनाने में सफल रही हो लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव का फार्म कोच गौतम गंभीर के लिए चिंतित करने वाला है। पहले मैच में सूर्यकुमार यादव अपना खाता तक नहीं खोल सके जबकि दूसरे मैच में मात्र 12 रनों का योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव जिस फार्म और निरंतरता के लिए जाने जाते हैं उस दृष्टिकोण से उसका फार्म और लय बिल्कुल उसके साथ नहीं दिख रहा है।
निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम राजकोट का पिच रिपोर्ट:-
Pitch report of Niranjan Shah cricket stadium:- 
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि इस स्टेडियम का पिच बल्लेबाजी या गेंदबाजी के अनुकूल है। तो आपको बता दें कि यह मैदान बल्लेबाजी के अनुकूल है। पिछले 5 टी20 मैचों में यहां का औसत स्कोर 189 रन का है। इस दौरान यहां कुल 59 विकेट भी चटकाए गए। इन 59 विकेट में 29 तेज गेंदबाजों को मिला है जबकि 30 विकेट स्पिन गेंदबाजों के द्वारा निकाले गए हैं। इस तरह गेंदबाजी की दृष्टि से यह मैदान निश्चित रूप से संतुलित है।